अयोध्या......
जिले में कोरोना व ब्लैक फंगस के लिए अस्पतालों में बेड़ो की संख्या बढाने पर जोर...
कोरोना महामारी के साथ दूसरे चरण में ब्लैक फंगस के लक्षण भी लोगों में धीरे धीरे फैल रहा है|इसके मद्देनजर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग दोनों सतर्क हैं | मेडिकल कॉलेज व जिले के अन्य अस्पतालों में इन महामारी के प्रकोप से बचने के लिए बेड की संख्या बढ़ाने की तैयारी की जा रही है।j अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट भी लगाया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज, महिला चिकित्सालय, कुमारगंज चिकित्सालय व सीएचसी मसौधा के अस्पतालों में 310 बेड़ो को और इंस्टाल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे पूरी उम्मीद है कि अगले सप्ताह तक आक्सीजन प्लांट का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीजों के लिए अभी दो सौ बेडों पर इलाज चल रहा है। कॉलेज में अब सौ बेड और बढ़ाने की तैयारी चल रही है। महिला चिकित्सालय में सौ बेड का एल टू में अस्पताल बनाया गया है, हालांकि अभी तक 20 बेड पर ही मरीजों का इलाज चल रहा। शेष 80 बेड के लिए भी आक्सीजन प्लांट को लगाने का कार्य जोरों पर है। आक्सीजन व बेड की कमी को दूर कर कुमारगंज स्थित सौ बेड के अस्पताल को भी कोविड मरीजों के लिए तैयार किया जा रहा है। वहां भी आक्सीजन प्लांट लगाने का कार्य चल रहा है। इसी तरह 30 बेड का एल टू श्रेणी का चिकित्सालय सीएचसी मसौधा में बनाने की भी तैयारी शुरू हो गई है। हॉस्पिटल में केएम शुगर मिल मसौधा करीब 35 लाख रुपये से आक्सीजन प्लांट लगवाएगा। सीएमओ डॉ. घनश्याम सिंह ने बताया कि कोरोना या ब्लैक फंगस की बीमारी से निपटने की तैयारी की जा रही है।------+++संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर**
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know