*दूकानदार को भुट्टा देरी से देना भारी पड़ गया*
*दबंग ग्रहकों नें जमकर पीटा, तसल्ली न हुई तो दलित दूकानदार को उसके घर रात्रि को सूनसान स्थान पर ले जाकर किया मरणासन्न*
*जिला अस्पताल में चल रहा ईलाज, पीड़ित के भाई ने दी कोतवाली में तहरीर*
 *दलित उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा*

 *बीकापुर/अयोध्या*
**डाक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ*

कोतवाली बीकापुर से महज लगभग 10 व पुलिस चौकी चौरे बाजार से महज 4 किलोमीटर  दूरी पर दबंगों ने अपनी ऊंची जात का खुला प्रदर्शन कर तांडव मचाते हुए दलित दुकानदार को महज भुट्टा देरी से देने की एवज में दलित दुकानदार को मरणासन्न कर फेंका,मामला बीकापुर कोतवाली के पुलिस चौकी चौरे बाजार क्षेत्र अन्तर्गत रामनगर का है।
पीड़ित का भाई जय प्रकाश ने तहरीर में बताया कि मेरा भाई सूर्यप्रकाश रामनगर-मऊ मार्ग पर अपनी जमीन पर मकान बनवाकर रहता है जो रामनगर शराब की दूकान के सामने जीविकोपार्जन हेतु भुट्टे की दूकान करता है,कल दिनांक 26.5.2021 को शाम में शुभम् सिंह,रिंकू सिंह,चन्द्रप्रकाश सिंह उर्फ पप्पू,सुनील सिंह,गुड्डू सिंह निवासी रामनगर आये और भुट्टे मांगे दुकानदार से भुट्टे देने में देरी को लेकर उक्त लोगों ने दूकानदार को लात घूसो से मारना शुरू कर दिया और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी देते चले गये।
मनबढ़ शोहदों का मन नही भरा तो दलित दूकानदार को रात्रि 11 बजे घर से बुलाकर सूनसान नवनिर्मित शमशान के पास लेजाकर जमकर मारापीटा, मरणासन्न अवस्था में छोड़कर चले आए,सुबह ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस चौकी चौरे बाजार को सूचित कर 108नं एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बीकापुर लाए जिसकी हालत गंभीर देख जिलाअस्पताल रिफर कर दिया गया,जहां पीड़ित की हालत गंभीर बनी हुई है।
बीकापुर कोतवाली द्वारा पीड़ित के परिजन की तहरीर पर रिंकू सिंह, पिंटू सिंह पुत्रगण झीन्कू सिंह तथा चंद्रप्रकाश सिंह,सुशील सिंह,गुड्डू सिंह पुत्रगण आद्य प्रताप सिंह निवासी रामनगर,खजुरहट बीकापुर के विरुद्ध दलित उत्पीड़न तथा मारपीट में धारा 147, 323, 504, 506, 308, 3(1) (द)  व 3(2)(I)  में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने