गंगा के बाद अब सरयू नदी में भी उतरा रही है कोरोना पीड़ितों का शव। यूपी-बिहार के सीमा विवाद में नहीं हो रहा है शवों का डिस्पोजल। इससे तटवर्ती गांवों के लोगों में आक्रोश व भय व्याप्त है। वहीं बैरिया थाना पुलिस ने पुल की अपनी सीमा में रात की निगरानी बढ़ा दी है। मांझी घाट के जयप्रभा सेतु के ऊपर से ही दो दिन पूर्व रात के अंधेरे में कफ़न में लिपटे चार शव एंबुलेंस चालकों ने फेंक दिया।शव सरयू नदी के पानी मे गिरने के बजाए रेत पर गिरा। वहीं पुल के ऊपर ही पीपीई किट पड़े मिले। बुधवार की रात ही एक शव जयप्रभा सेतु के ऊपर से एंबुलेंस चालक ने रात के अंधेरे में फेंका गया। ट्रक की तेज रोशनी में कुछ लोगों ने पुल के ऊपर से एम्बुलेंस से शव निकल कर नदी में शव फेंकते देख लिया। लोगों के हो हल्ला पर एंबुलेंस चालक गाड़ी लेकर बिहार की तरफ भाग खड़े हुए। इसकी सूचना मछुआरों ने चांद दियर पुलिस को दिया। पुलिस बिहार की सीमा होने के कारण लौट आई। इसकी सूचना बिहार की मांझी पुलिस को दी गई। बिहार के मांझी पुलिस ने शवों को बालू के रेत पर ही शवों को गड्ढा खोदकर गड़वा दिया। लोगों ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि बिहार से शव ले आकर यूपी सीमा के निकट सरयू नदी में फेकने पर रोक लगाई जाए। एसएचओ राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि पुल के यूपी वाले भाग में पूरी रात निगरानी के लिए फोर्स तैनात कर दी गई है। किसी को भी पुल के ऊपर से सरयू नदी में शव नहीं फेंकने दिया जाएगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने