औरैया // दिबियापुर ग्राम पंचायत सेहुद के मजरा बरमुपुर और बहादुरपुर में चार दिन में 24 से अधिक मौरों की मौत से गाँव के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है गाँव सेहुद के पूर्व प्रधान सुदेश राजपूत व ग्रामीणों ने बताया कि गाँव बरमुपुर व बहादुरपुर के बागों में काफी संख्या में मोर हैं यहाँ पर पिछले चार दिन से मोरों के मरने का सिलसिला जारी है अभी तक करीब 24 से अधिक मोरों की मौत हो चुकी है मोर उड़ते हैं और थोड़ी देर में दम तोड़ देते हैं इसकी सूचना वन विभाग को दी गई वन दरोगा देवेंद्र सिंह गौतम ने दो मोरों के शवों का दिबियापुर स्थित पशु चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराया वन दरोगा के अनुसार पोस्टमार्टम में आए शुरुआती लक्षणों के अनुसार चिकित्साधिकारी ने बताया है कि मोरों की आंखों के आसपास सूक्ष्म परजीवी हो गए हैं इन परजीवियों से निजात के लिए चिकित्साधिकारी ने कुछ दवा दी है यह दवा ग्रामीणों के पास पहुंचा दी गई है इस दवा को पानी के साथ घोलकर रखने के लिए ग्रामीणों से कहा है चिकित्साधिकारी ने मौके पर जाकर मोरों की जांच करने का भी आश्वासन दिया है।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know