होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों का डीएम ने जाना हालचाल
उरई। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज उरई नगर में राजेन्द्र नगर तथा तुलसीधाम के समीप स्थित होम आइसोलेशन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित मरीजों से बात की तथा व्यवस्थायें यथा दवाये, भोजन, पानी तथा अन्य सुविधाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। संक्रमित मरीज अनुभव जोकि राजेन्द्र नगर होम आइसोलेशन में भर्ती है तथा सौरभ श्रीवास्तव जोकि तुलसीधाम के निकट आइसोलेशन में भर्ती है ने बताया कि यहां सभी व्यवस्था अच्छी है तथा समय पर दवा, भोजन, पानी तथा अन्य सुविधायें मुहैया हो रही हैं। जिलाधिकारी ने मौके पर ही संक्रमित मरीजों को किट का वितरण भी किया और कहा कि सभी लोग टीकाकरण अवश्य कराएं जिससे यह बीमारी कम से कम लोगो को प्रभावित कर सके।
इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ऊषा सिंह, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका उरई संजय कुमार, सफाई निरीक्षक अशोक कुमार मौजूद रहे।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know