*"यास " अगले 24 घण्टो में करेगा जमकर बारिश और तूफान*
**डाक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ*
*अयोध्या आम जनता संभावित खतरे से भी रहे दूर, क्योकि सुल्तानपुर मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवातीय तूफान यास (Cyclone Yaas) का उत्तर प्रदेश के किन जिलों में असर होगा इसका अनुमान जारी कर दिया है।अनुमान के मुताबिक 27 और 28 मई को प्रदेश के पूर्वी हिस्से में भारी से भारी बारिश (Heavy Rain) हो सकती है। इसमें पूर्वांचल के साथ-साथ तराई के भी कई जिले शामिल हैं।बारिश के साथ-साथ इन जिलों में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के चलने का भी अंदेशा जाहिर किया गया है।मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 27 मई की सुबह से लेकर 28 मई की सुबह तक*
*अयोध्या* कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, मऊ और गाजीपुर में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।इन जिलों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी।
इसके अलावा *अयोध्या,* सिद्धार्थ नगर, बस्ती, महाराजगंज, अंबेडकर नगर, जौनपुर, आजमगढ़, वाराणसी, भदोही, चंदौली, मिर्जापुर और सोनभद्र में हल्की से भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है। 28 तारीख की सुबह से लेकर 29 तारीख की सुबह तक जिन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वे जिले हैं - श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, अंबेडकरनगर, आजमगढ़ और मऊ. इसके अलावा इसी दिन बस्ती, अयोध्या, सुल्तानपुर और जौनपुर में हल्की से भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know