कोरोना संक्रमित दिव्यांग को वार्ड वायने अपने हाथ से खिलाया खाना डीएम ने किया सेल्यूट
गिरजा शंकर गुप्ता
गिरजा शंकर गुप्ता
अंबेडकरनगर। जिले के टांडा स्थित कोविड अस्पताल से सामने आई एक खबर पर सिर्फ सैल्यूट बनता है। दरअसल वहां के एक वीडियो फुटेज में देखा गया कि कोरोना संक्रमित एक दिव्यांग मरीज को वार्ड ब्वाय अपने हाथों से खाना खिला रहा है। यह फुटेज सामने आते ही डीएम सैमुअल पॉल एन ने कर्मचारी की सराहना करते हुए उसकी संवेदनशीलता के लिए सैल्यूट भी किया। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से जिले की स्वास्थ्य टीम के जज्बे के चलते ही हम सब संक्रमण काफी कम करने और भर्ती मरीजों को तेजी से ठीक कर पाने में सफल हो रहे हैं।
टांडा स्थित एल-2 हॉस्पिटल एमसीएच विंग से गुरुवार देर शाम डीएम की समीक्षा के दौरान सीसीटीवी का एक ऐसा फुटेज सामने आया जो भावुक कर देने वाला था। इसमें देखा गया कि कोविड वार्ड में भर्ती दिव्यांग मरीज हीरालाल को वार्ड ब्वाय संदीप अपने हाथों से खाना खिला रहे हैं। मरीज को पानी भी उन्होंने पिलाया। संदीप को नहीं पता रहा होगा कि उनका यह काम मीटिंग के दौरान डीएम देख लेंगे। ऐसी किसी बात से बेखबर होकर भी वार्ड ब्वाय ने जिस संवेदनशीलता के साथ कोरोना संक्रमित मरीज को खाना खिलाया, उसे देख कर हर कोई भावुक हो गया।
डीएम सैमुअल पॉल एन ने सीएमओ को उस कर्मचारी को सराहना पत्र देने का निर्देश दिया। कहा कि कर्मचारी का कार्य अत्यंत सराहनीय और संवेदना से भरा है। डीएम ने कर्मचारी की संवेदना को सैल्यूट करते हुए कहा कि इन्हीं सब के बूते स्वास्थ्य सेवाएं जिले में बेहतर हैं।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य टीम ने जिस तरह की अथक जिम्मेदारी यहां कोविड और अन्य जगहों पर निभाई है, वह काबिले तारीफ है। चिकित्सकों समेत सभी तरह के अधिकारी व कर्मचारी लगातार जिम्मेदारी निभा रहे हैं, जिसके चलते ही यहां तेजी से संक्रमण थमा है। साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों के ठीक होने की दर भी तेजी से बढ़ी है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know