*समाजसेवी हरिओम तिवारी ने खोला कोरोना दवा बैंक*

हरिओम के इस प्रयास से ज़िले 
भर के गरीबों में हर्ष की लहर

*सोहावल अयोध्या*

पूर्वांचल के प्रसिद्ध समाजसेवी व उद्दोगपति हरिओम तिवारी ने वैश्विक महामारी कोविड-19 के चल रहे भीषण प्रकोप में एक बार पुनः अयोध्या जनपद वासियों के कोविड प्रभावित मरीजों का दुःख दर्द साझा करने का बीड़ा उठाया है। फ़ोन वार्ता के दौरान श्री तिवारी ने बताया कि कोरोना से प्रभावित ऐसे किसी भी व्यक्ति जो अपनी दवा का खर्चा वहन करने में सक्षम नहीं हैं वो मेरेव्हाट्सएप्प नंबर 09838352487पर व्हाट्सएप्प करें तथा डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवाओं के पर्चे के साथ नजदीकी मेडिकल स्टोर का अकॉउंट नंबर भी मुझसे साझा करें हम मेडिकल स्टोर के खाते में पैसा भेज देंगे। श्री तिवारी ने जनपद वासियों से निवेदन करते हुये कहा कि बीमारी को छिपायें नहीं, जाँच करायें। इस बीमारी का 5 दिन का दवाइयों का कोर्स है। जिसे खाने से शीघ्र ही ठीक हो जाती है। ज्ञातव्य हो कि गत वर्ष कोरोना महामारी के दौरान भी हरिओम तिवारी ने ज़िले के सैकङो जरूरतमंदों को राशन किट के साथ नगद धन राशि वितरित की थी। तथा  ज़िले के सैकङो पुरोहितों को राशन किट के साथ अन्य जरूरत की सामग्री देकर सम्मानित किया था। हरिओम के इस प्रयास की अयोध्या के प्रसिद्ध तिवारी मंदिर के महंत व वशिष्ठ पीठाधीश्वर महंत गिरीशपति त्रिपाठी, समाजसेवी विपनेश पाण्डेय, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पाण्डेय 'खुन्नू', कप्तान तिवारी व गिरिजेश त्रिपाठी आदि लोगों ने हार्दिक प्रशंसा व्यक्त की है।-------**डाक्टर ए०के०श्रीवास्तव,  अयोध्या ब्यूरो चीफ*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने