पागल बाबा अस्पताल में 50 बेड का कोविड सेंटर तैयार
मथुरा ||वृंदावन में 50 बेड का अस्पताल बन कर तैयार हो गया है। वृंदावन के पागल बाबा लीलानंद ठाकुर हॉस्पिटल ट्रस्ट  द्वारा संचालित पागल बाबा अस्पताल का गुरूवार को महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज, जिला अधिकारी नवनीत चहल, उप जिलाधिकारी क्रान्ति शेखर सिंह तथा पागल बाबा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्याम सुंदर मरोडिय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया।

 पागल बाबा अस्पताल के शुरू होने से बृजवासियों को काफी राहत मिलेगी। इससे पहले दो दिन से अस्पताल में फ्री कोरोना वायरस टेस्ट के साथ ही अस्पताल में दवा और मरीजों को कोरोना से बचाव के लिए फ्री सेनेटाइजर  और मास्क का  वितरण किया जा रहा है। जिसके लिए अस्पताल की एम्बुलेंस ने 10 दर्जन से अधिक गांव में माइक लगाकर प्रचार प्रसार किया और अधिक से अधिक लोगो को अस्पताल पहुंच कर टेस्टिंग करा कर कैम्प का लाभ लेने की अपील की। पवन अग्रवाल ने बताया कि पागल बाबा अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों का प्रशिक्षित और अनुभवी डॉक्टरों की टीमों के द्वारा इलाज किया जाएगा। जिसके लिए अस्पताल में 50 बेड़ की व्यवस्था की गई है। ट्रस्टी संदीप मरोदीया ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि आधुनिक तकनीकी के साथ कोविड मरीजों का इलाज बुधवार से विधिवत होने लगेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने