*◆ मॉं नर्मदा की सहायक बाघनी नदी को गंदगी से मुक्त व स्वच्छ करने की मांग*
*◆ बाघनी नदी को प्रदूषण मुक्त कर स्वछ करने हेतु शासन-प्रशासन कार्य योजना बनाये*
*◆ "जनादेश सरकार" प्रमुख सोमेश्वर पाटीदार ने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, कलेक्टर व एसडीएम को लिखा पत्र*
धार जिले की कुक्षी तहसील के नगर बाघ से होते हुए बाघनी नदी माँ नर्मदा में मिलती है। माँ नर्मदा की सहायक बाघनी नदी लम्बे समय से प्रदूषित, गंदगी व नाले की तरह सकरी हो गई है।
उक्त उल्लेख जनहित मंच "जनादेश सरकार" के प्रमुख सोमेश्वर पाटीदार ने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव म.प्र. शासन, कलेक्टर धार व एसडीएम कुक्षी को लिखे पत्र लिखी है।
पत्र में बताया गया है कि, ऐसा लगता है यह नदी अपना अस्तित्व ही खोते जा रही है ओर इसकी गंदगी से माँ नर्मदा की ओर भी प्रदूषण बढेगा। खासकर कोरोना महामारी के कठिन दौर में तो प्रदूषण व स्वछता पर विशेष ध्यान होना चाहिए।
पाटीदार ने कहा कि, मै सामाजिक कार्यकर्ता हूँ और मुझसे कई लोगों ने चिंता व्यक्त करते हुए बाघनी नदी को गंदगी से मुक्त कर स्वछ करने की कार्यवाही हेतु ध्यानाकर्षित करवाया है। स्थानीय मीडिया के हमारे साथियों ने भी इस मामले को प्रमुखता से उठाया था।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know