*गोपिया गांव के मजरा लोधपुरवा में लगी भीषण आग, अग्निकांड में लगभग दो दर्जन घर जलकर खाक*



मिहींपुरव बहराइच मिहीपुरवा तहसील क्षेत्र के मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्रामसभा गोपिया के लोधपुरवा गांव में देर रात करीब 12:30 बजे आग लग गई अचानक लगी आग से गांव में हड़कंप मच गया | आग किस कारण लगी इसका पता नहीं चल सका | इस आग की विभीषिका  में गांव निवासी कैलाश पुत्र राजाराम, बुधई पुत्र प्यारेलाल ,जितेंद्र पुत्र गोकुल तथा मुनेश्वर पुत्र  शकटू आदि करीब दो दर्जन घर जलकर राख हो गए | सूचना पर दमकल  की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची | बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका | इस भीषण अग्निकांड में लगभग 15 लाख रू० के नुकसान का अनुमान है | किसी के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है | सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मिहींपुरवा तहसीलदार नवीन कुमार व नायाब तहसीलदार शशांक उपाध्याय ने घटनास्थल का  निरीक्षण किया | राजस्व टीम ने नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट भेज दी है | वही आग की खबर सुनकर समाजसेवी पूर्व सदस्य जिला पंचायत सरोज रावत ने मौके पर पहुंचकर अग्नि पीड़ितों की मदद की तथा उन्हें खाने-पीने की सामग्री आटा आलू चावल आदि मुहैया कराया तथा हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।


बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने