*गोपिया गांव के मजरा लोधपुरवा में लगी भीषण आग, अग्निकांड में लगभग दो दर्जन घर जलकर खाक*
मिहींपुरव बहराइच मिहीपुरवा तहसील क्षेत्र के मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्रामसभा गोपिया के लोधपुरवा गांव में देर रात करीब 12:30 बजे आग लग गई अचानक लगी आग से गांव में हड़कंप मच गया | आग किस कारण लगी इसका पता नहीं चल सका | इस आग की विभीषिका में गांव निवासी कैलाश पुत्र राजाराम, बुधई पुत्र प्यारेलाल ,जितेंद्र पुत्र गोकुल तथा मुनेश्वर पुत्र शकटू आदि करीब दो दर्जन घर जलकर राख हो गए | सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची | बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका | इस भीषण अग्निकांड में लगभग 15 लाख रू० के नुकसान का अनुमान है | किसी के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है | सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मिहींपुरवा तहसीलदार नवीन कुमार व नायाब तहसीलदार शशांक उपाध्याय ने घटनास्थल का निरीक्षण किया | राजस्व टीम ने नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट भेज दी है | वही आग की खबर सुनकर समाजसेवी पूर्व सदस्य जिला पंचायत सरोज रावत ने मौके पर पहुंचकर अग्नि पीड़ितों की मदद की तथा उन्हें खाने-पीने की सामग्री आटा आलू चावल आदि मुहैया कराया तथा हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know