यास का असर बुधवार यानी 26 मई से देखने को मिलेगा। इसकी वजह से वाराणसी समेत पूर्वांचल में भारी बारिश की संभावना बनी है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, तेज हवा के साथ भारी बारिश होने के आसार हैं। इस वजह से तापमान में भी 10 से 15 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। पिछले सप्ताह ताउते तूफान की वजह से भी तापमान 41 डिग्री से कम होकर 28 डिग्री सेल्सियस तक आ गया था। हालांकि दो दिन से दिन में तेज धूप होने की वजह से उमस भी बढ़ गई है।
सोमवार को भी दोपहर तक धूप रही, लेकिन दोपहर बाद से हल्के बादल छाए। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से उठने वाले तूफान यास की वजह से बनारस सहित आसपास के जिलों में भारी बारिश की संभावना बनी है। 26 मई से इसका असर भी देखने को मिल सकता है।
सोमवार को भी दोपहर तक धूप रही, लेकिन दोपहर बाद से हल्के बादल छाए। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से उठने वाले तूफान यास की वजह से बनारस सहित आसपास के जिलों में भारी बारिश की संभावना बनी है। 26 मई से इसका असर भी देखने को मिल सकता है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know