अयोध्या...
ताऊते तुफान का असर जिले में भी हो सकता है, पर स्थित सामान्य ...
ताऊते तुफान का मूख्य केन्द्र महाराष्ट्र,गुजरात व गोवा है | जहाँ ताऊते तुफान समुद्री तट से टकरायेगा | तुफान धीरे धीरे महाराष्ट्र गोवा से होतें हुए गुजरात आज शाम तक पहुँचेगा | देश के इन तीनों राज्यों को हाई अलर्ट कर दिया गया है क्योंकि इस तुफान के आने से तेज हवा जिसकी रफ्तार तकरीबन 150 से 175 कि. मी की होने की संभावना है | ताऊते समुद्री तुफान में तेज हवा, भारी बारिश होने के कारण उसका असर यूपी के कुछ जिले में दिखने को मिलेगा | यूपी के कई जिलो में तेज हवा और बारिश होने की संभावना है | जिसका असर अयोध्या जिले में भी देखने को मिलेगा | जिले में भी तेज हवा और बारिश होने की संभावना है परन्तु स्थित सामान्य बनी रहेगी |
+++संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर*
बारिश
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know