बनारस में ईद गुरुवार और शुक्रवार यानी दो दिन मनेगी। काजी-ए-शहर मौलाना गुलाम यासीन ने बुधवार को चांद की तस्दीक करते हुए गुरुवार को ईद का ऐलान किया है। वहीं इज्तेमाई रुय्यते हेलाल कमेटी की ओर से चांद की तस्दीक नहीं हुई। उनकी ओर से गुरुवार को 30वां रोजा रहने और शुक्रवार को ईद की घोषणा हुई।
मरकजी रुय्यते हेलाल कमेटी की बैठक रेवड़ी तालाब स्थित काजी-ए-शहर मौलाना गुलाम यासीन के आवास पर हुई। लोहता से पहुंचे दो लोगों ने चांद देखे जाने का दावा किया। उनके दावों को एतबार करते हुए मौलाना गुलाम यासीन ने चांद की तस्दीक की और गुरुवार को ईद मनाने का ऐलान किया। उधर इज़्ज़तेमाई रुयत हेलाल कमेटी की अहम बैठक मस्जिद लंगड़े हाफ़िज़ नई सड़क पर ईद के चांद दिखने के सिलसिले में हुई । मौलाना मोहम्मद जकीउल्लाह असदुल कादरी की सदारत में करीब एक घंटा चली बैठक में कोई गवाही न आने और शहर में चांद दिखने की कोई खबर न मिलने पर ईद-उल-फित्र शुक्रवार को मनाने का फैसला हुआ। मुफ़्ती-ए-शहर मौलाना बातिन नोमानी ने कहा कि मरकजी हेलाल कमेटी ने चांद नही होने का एलान किया है। गुरुवार को रोज़ा रहेगा। शिया जुमा दफ्तर के अनुसार ईद का चांद नहीं देखा गया। जुमा जमात मौलाना सैयद ज़फर हुसैनी के अनुसार ईद 14 मई को मनाई जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know