बलरामपुर/बलरामपुर के राप्ती नदी के सिसई घाट पुल से नदी में कोरोना संक्रमित वृद्ध को गिराने के प्रकरण में मामला काफी तूल पकड़ता जा रहा है
बलरामपुर l  राप्ती नदी में कोरोना संक्रमित लाश को फेंके जाने के का मामला इंटरनेट पर  वायरल होना तूल पकड़ता जा रहा है।       मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में दो व्यक्ति दिखाई पुल से लाश को नदी में गिराते साफ साफ देखे जा रहे रहे हैं जो मीडिया में छाया हुआ है। 
लाश गिराते हुए व्यक्तियों में से एक ने पीपीई किट पहनी हुई है। दोनों व्यक्ति शव को पुल से ही नदी में फेंकते दिख रहे हैं। वायरल वीडियो से प्रशासन हरकत में आ गया। नदी में शव फेंकने की जांच गतिमान हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित मृतक व्यक्ति सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़  प्रेमनाथ मिश्र(68) का निवासी बताया जा रहा है।मृतक के भतीजे संजय कुमार व एक अन्य के खिलाफ देहात कोतवाली में महामारी अधिनियम व आपदा प्रबंधन समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

एल-टू अस्पताल के नोडल डा. एपी मिश्र के मुताबिक मृतक प्रेमनाथ को 25 मई को एल-2 अस्पताल संयुक्त जिला चिकित्सालय बलरामपुर में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान प्रेमनाथ की मौत 28 मई की देर शाम हो गई थी। 29 मई दोपहर को परिजन शव लेने पहुंचे। परिजनों ने शव वाहन के चालक से राप्ती नदी के सिसई घाट पर अंतिम संस्कार करने की बात कही थी। इस पर स्वास्थ्य कर्मियों ने वहीं शव उतारकर परिवारजन को एक पीपीई किट उपलब्ध करा दिया। परिवारजन ने पुल के ऊपर से ही शव को राप्ती नदी में फेंक दिया। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन हरकत में आ गया। सीएमओ डा. वीबी सिंह का कहना है कि कोविड प्रोटोकाल के तहत प्रेमनाथ का शव परिजन को उपलब्ध कराया गया था। 
सिसई घाट स्थित अंत्येष्टि स्थल पर अंतिम संस्कार की बात पर शव वाहन रोक दिया गया था। शव को पुल से ही नदी में गिरा देने का वीडियो वायरल होने पर मुकदमा दर्ज किया गया है ।


हिंदी संवाद न्यूज़
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने