उतरौला (बलरामपुर) स्वास्थ्य विभाग ने सीएचसी श्रीदत्तगंज को कोविड 1 का अस्पताल बनाने पर सीएमओ के निरीक्षण में भारी अनियमितता पाई गई। इस पर सीएमओ ने सीएचसी श्रीदत्तगंज के अधीक्षक सुजीत पाण्डेय को हटाकर डा अनूप जायसवाल को नया अधीक्षक नियुक्त किया है।
निरीक्षण के दौरान गायब स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन रोकने का आदेश दिया है।
जनपद में सीएचसी श्रीदत्तगंज को कोविड 19 के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इसे कोविड 1 का अस्पताल बनाने का निर्णय स्वास्थ्य विभाग ने लिया था। सीएचसी श्रीदत्तगंज की व्यवस्था को देखने के लिए सीएमओ डा घनश्याम सिंह ने अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में भारी अनियमितता मिली। कोरोना मरीजों के लिए पांच आक्सीजन कन्टेटर दिये गये थे लेकिन उसे गोदाम में डंप कर दिया गया था। कोविड 19 के मरीजों का कोई विवरण मौजूद नहीं रहा। अस्पताल में मास्क,ग्लब्स व पीपी किट नहीं थे। निरीक्षण के दौरान बंद पड़े कमरों में रखे स्टाक को दिखाने वाला कोई कर्मचारी नहीं था। अधिकांश स्वास्थ्य कर्मचारी ड्यूटी के समय गायब थे। वहीं सीएचसी श्रीदत्तगंज अधीक्षक सुजीत पाण्डेय भी ड्यूटी से गायब रहे। अस्पताल में भारी अव्यवस्था को देखते हुए सीएमओ ने गायब स्वास्थ्य कर्मचारियों के वेतन रोकने का आदेश दिया।
सीएचसी श्रीदत्तगंज अधीक्षक डा सुजीत पाण्डेय को हटाकर डा अनूप जायसवाल को सीएचसी श्रीदत्तगंज का नया अधीक्षक बनाया है। उन्होंने नवनियुक्त अधीक्षक को अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं बेहतर करने का आदेश दिया।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know