*नवनिर्वाचित प्रधान ने दिया मुस्तफ़ाबाद को विकास कार्यों का लड्डू*

निजी खर्च से शुरू किया गाँव को सेनेटाइज कराने तथा ख़राब पड़े सरकारी नल को ठीक कराने का कार्य

*पूरे गाँव को मानते हैं एक परिवार*

*सोहावल अयोध्या*

विकासखंड सोहावल की ग्राम पंचायत मुस्तफ़ाबाद (बड़ागाँव) में नव निर्वाचित हुये 26 वर्षीय प्रधान नदीम मालिक ने प्रधान बनते ही पूरे ग्राम सभा को विकास कार्यों का लड्डू दिया है। उन्होंने वैश्विक महामारी कोविड-19 से निपटने हेतु राहत कार्य प्रारंभ कर दिया है। इसके तहत उन्होंने अपने नवयुवक साथियों की नसीहत पर उनके साथ मिलकर पूरे गाँव को  सैनीटाइज करने का काम शुरू किया है। इसकी शुरुआत उन्होंने बड़ागाँव के मजरे कैथानी से करते हुये सहजौरा, चाणक्यपुरी मोहल्ला,  खरौआँ मोहल्ला, शिया  मोहल्ला होते हुये बड़ागाँव बाजार, लोधे का पुरवा, हरदास का पुरवा आदि तक की। इसके साथ उन्होंने ग्राम सभा में ख़राब पड़े सभी सभी सरकारी इंडिया मार्का-2 नल को भी सही कराने का काम शुरू किया है। नदीम ने बताया कि आम जनमानस ने मुझ पर विश्वास जताकर पूरे ग्राम पंचायत की जो जिम्मेदारी मुझको सौंपी है। उसको बखूबी निभाना ही मेरा लक्ष्य है। सामाजिक कुरीतियों से ऊपर उठकर तथा पूरे गाँव को अपना एक परिवार मानते हुये इसका सर्वांगीण विकास करना ही मेरा धर्म व कर्तव्य दोनों है, तथा मैं कभी इससे पीछे नहीं हटूँगा। ज्ञात हो कि नदीम ये सारे कार्य अपने निजी ख़र्च से कर रहे हैं जिसका सरकारी ख़र्च से कोई लेना देना नहीं है। जिसकी पुष्टि मुस्तफ़ाबाद के सेक्रेटरी अभिषेक यादव ने की। प्रधान प्रतिनिधि तथा नदीम मलिक के बड़े भाई कलीम मलिक ने बताया कि गाँव को कोरोना से मुक्त करने हेतु सेनेटाइज करने का काम वृहद स्तर पर किया जा रहा है। इसके लिये चाहे जितना भी पैसा लग जाये उसका सारा वहन निजी स्तर से किया जायेगा। नदीम के इस पहल को देखते हुये ग्राम रोज़गार सेवक मोहम्मद उज़ैर ने उनका धन्यवाद करते हुये बँधाईयाँ दी हैं।-------**डाक्टर ए०के०श्रीवास्तव ,  अयोध्या ब्यूरो चीफ*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने