उतरौला (बलरामपुर) क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मरीजों संख्या से क्षेत्रवासी काफी भयभीत हैं। पिछले एक माह में विकास खंड उतरौला में पाज़िटिव केसों की संख्या दो सौ का आंकड़ा पार कर चुका है। किसी किसी गांव में पाज़िटिव केसों की संख्या दर्जनों में पाई जा रही है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ चन्द्र प्रकाश सिंह के मुताबिक अकेले विकास खंड उतरौला में पिछले एक माह में पाज़िटिव केसों संख्या 200 और संक्रमण से हुए मौतों की संख्या 4बताई जा रही है।
कोरोना महामारी ने अब शहर के अलावा अपना रुख गांवों तक कर लिया है जिसके कारण कोई ऐसा घर नही है जिस घर में बुखार से लोग जूझ न रहे हों।वह तो गांव के व कस्बों के चौराहों पर स्थित मेडिकल स्टोरों की मेहरबानी जो कोरोना योध्दा की भूमिका निभा रहे हैं। सीएचसी अधीक्षक डॉ चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि वैसे क्षेत्र में पाज़िटिव केसों की संख्या काफी अधिक है जैसे जैसे जांच का दायरा बढ़ता है वैसे वैसे पाज़िटिव केसों का पता लग रहा है।
और इसी तरह अस्पताल में भर्ती मरीजों की जांचोपरांत इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले हुए जांच में दिलावलपुर गांव में पाज़िटिव केसों की संख्या 7 पाई गई है। उन्होंने सभी लोगों से इस महामारी से बचाव के लिए एहतियात बरतने की सलाह दी है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know