उतरौला (बलरामपुर) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 7वर्ष पूर्ण होने पर सोमवार को क्षेत्रीय विधायक राम प्रताप वर्मा के अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उतरौला विधानसभा क्षेत्र में सेवा भाव करते हुए ग्राम बदलपुर, गरीब नगर, मधपुर में सफाई कर पूरे गांव को सेनिटाइज कराया गया और गांव के बाशिंदों को दवा किट मुहैया कराई गई। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया और घर घर जाकर कोरोना महामारी से बचाव की जानकारी देते हुए कहा कि समूचा विश्व इस महामारी से जूझ रहा है भारत में इसका डटकर मुकाबला किया जा रहा है
इसके प्रति लोग स्वंय जागरूक रहें कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन अवश्य लगवाएं जो सरकारी अस्पतालों सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःशुल्क उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर सरकार गंभीर है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी स्वंय मंडल स्तर पर कोरोना से बचाव को लेकर समीक्षा कर रहे हैं।
इस मौके पर विधानसभा प्रमुख सुधीर कुमार श्रीवास्तव, हर्षित जायसवाल, अमरनाथ वर्मा,मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव, राहुल जायसवाल,लालजी तिवारी आदि मौजूद रहे।
असगरअली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know