वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाने की जरूरत- डीएम

गिरजा शंकर गुप्ता
अंबेडकरनगर। कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए इलाज के साथ ही वैक्सीनेशन कार्य में और तेजी लाने की जरूरत है। इसके लिए कोरोना की रोकथाम से जुड़े सभी अफसरों व कर्मचारियों को जिले में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का कार्य कराना होगा। यह निर्देश डीएम सैमुअल पॉल एन ने दिया।
वह मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में संचालित इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर में समीक्षा बैठक कर रहे थे। डीएम ने इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर से होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजों को फोन करके लिए जाने वाले फीडबैक लेने वाले रजिस्टर की जांच भी की।

समीक्षा में सामने आया कि जिले में आरटीपीसीआर से जांच के लिए 1221 व एंटीजन से 1537 जांच सैंपल लिए गए। कुल पॉजिटिव केस की संख्या सिमट कर मात्र 9 रह गयी है जो 0.97 है। होम आइसोलेशन में कुल 257 मरीज हैं। सीएमओ डॉ अशोक कुमार ने बताया कि कुल 558 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।
डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वैक्सीनेशन में और तेजी लाएं। इस मौके पर सीडीओ घनश्याम मीणा, सीएमएस डॉ ओमप्रकाश, अपर उप जिलाधिकारी भरतलाल सरोज सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने