बनारस रेल इंजन कारखाना में शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की स्मृति दिवस में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कार्यस्थल व बाहर शपथ ग्रहण कार्यक्रम किया गया। कर्मचारियों ने शपथ ली कि, हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know