उतरौला (बलरामपुर) मुस्लिम समुदाय का पवित्र त्यौहार ईदुल फित्र नगर सहित ग्रामीण इलाकों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कोविड 19संक्रमण के चलते जहां लोग मस्जिद में 5लोग ही मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के तहत ईद की नमाज अदा की तो वहीं अधिकतर लोगों ने अपने अपने घरों में ही नमाज पढ़ी। 
हालांकि इस महामारी ने ईद की खुशी में एक दूसरे को गले लगकर
   मिलने नहीं दिया।
       रमजान के पूरे 30रोजे रखने के बाद गुरुवार शाम को लोगों ने ईद की चांद का दीदार किया। और सुबह नहा धोकर नये नये वस्त्र धारण कर ईद की नमाज की नियत करके नमाज अदा की गई। हालांकि कोरोना महामारी के कारण कोई चहल पहल न होकर यह खुशियों का त्यौहार सादगी के साथ मनाई गई। नमाज के बाद सभी नमाजियों द्वारा अल्ल्लाह की बारगाह में हाथ उठाकर मुल्क के अम्नो अमान व शांति तथा महामारी से निजात दिलाने की दुआ मांगी गई।कोरोना काल ने जहां लोगों को ईदगाह में जमात के साथ नमाज अदा करने से महरूम किया वहीं ईद की खुशी पर खासकर बच्चों को अपने मनपसंद सामानों गुब्बारे, खिलौने, मिठाई,की खरीदारी से मायूस किया।  फिर शुरू हुआ  सिंव‌इयां पीने पिलाने का दौर जिसका सिलसिला देर शाम तक चला।बच्चे, बूढ़े, नौजवान सभी ने ईद पर बने व्यंजन व स्वादिष्ट पकवानों का ज़ायका लिया, वहीं इंटरनेट, वाट्सप, फेसबुक के जरिए अपने मित्रों को मुबारकबाद देने का क्रम दिन भर जारी रहा। 
सुरक्षा की दृष्टि से उपजिलाधिकारी नागेन्द्र नाथ यादव,सीओ राधा रमन सिंह व प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह नगर का भ्रमण करते रहे। ग्रामीण इलाकों में भी पुलिस का गस्त जारी रहा।

असगर अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने