**डाक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ*
अयोध्या।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ अयोध्या की जिला इकाई की बैठक रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला अध्यक्ष राकेश पांडे की अध्यक्षता में हुई । जिसमें पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान कोरोना से संक्रमित राजकरण इंटर कॉलेज के राजेंद्र मिश्रा, आदर्श इंटर कॉलेज के प्रवक्ता पूर्णमासी, खपराडीह इंटर कॉलेज के राजेश सिंह ,फोर्ब्स इंटर कॉलेज के एस एच मलिक ,पोसरा इंटर कॉलेज के राम प्रसाद वर्मा ,तथा महाराजा इंटर कॉलेज के आनंद पांडे तथा मनोहर लाल इंटर कॉलेज के लिपिक सुमन कुमार के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि दी गई । जिसके बाद बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राकेश पांडे ने कहा कि पंचायत चुनाव एवं मतगणना में ड्यूटी करने वाले अनेक शिक्षक करो ना बीमारी से पीड़ित हैं उनका प्राथमिकता के आधार पर इलाज की व्यवस्था शासन प्रशासन को करनी चाहिए तथा करो ना से संक्रमित होकर अपनी जान गवाने वाले सभी शिक्षकों तथा कर्मचारियों को सरकार द्वारा 50 -50 लाख दिया जाए जिससे उनके परिवारों को कुछ राहत मिल सके। जिला अध्यक्ष श्री पांडे ने कहा की संगठन द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक की नियुक्ति की मांग जिला प्रशासन तथा शासन से की गई थी। जिस पर शासन द्वारा जीआईसी के प्रधानाचार्य धीरेंद्र सिंह जी को कार्यवाहक जिला विद्यालय निरीक्षक बनाया गया है ।संगठन मांग करता है कि वह शीघ्र से शीघ्र जिले के सभी माध्यमिक व संस्कृत शिक्षकों व कर्मचारियों का वेतन निर्गत कराएं । जिससे शिक्षक करो ना संक्रमण काल में अपना और अपने परिवार का निर्वाहन ठीक ढंग से कर सकें। बैठक को मंडलीय अध्यक्ष राम अनुज तिवारी, जिला मंत्री आलोक तिवारी ,जिला मीडिया प्रभारी संजीव चतुर्वेदी, जिला कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा, ब्रह्मानंद पांडे संयुक्त मंत्री सुजीत त्रिपाठी ,राम कुमार शुक्ला ,विनोद मिश्र ,अनूप पांडे ,डॉ पंकज शुक्ल, राम नारायण पांडे आदि ने संबोधित किया ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know