*उत्तर प्रदेश बहराइच गुरुवार को सरपतहा ग्राम पंचायत में खुली बैठक कर विकास का कार्य तय किया गया।*

 सरपतहा ग्राम सभा में प्राथमिक विद्यालय हमीद पुर सरपतहा  में विधिवत बैठक का आयोजन कर गांव के विकास के लिए चर्चा परिचर्चा हुई और विकास का  कार्य तैयार किया गया। 
नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान  अब्दुल गफ्फार ने ग्राम पंचायत सदस्यों व ग्रामीणों के साथ खुली बैठक करके ग्रामीण विकास का कार्य  समितियों के गठन, वर्ष 2021-22 की कार्ययोजना समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। प्रधान ने ग्रामीण विकास का खाका तैयार किया।मुख्य रूप से ग्राम रोजगार सेवक प्रमोद कुमार वर्मा मौजूद रहे। ग्राम प्रधान ने मनरेगा, राज्य वित्त , बिगड़े हैण्डपंपों की मरम्मत की कार्य योजना तैयार की। ग्राम पंचायत सदस्य उमर खान नजीर खान कामलुदीन अयूब मुनीजर  तिलक राम रहमतुल्लाह ने पंचायत भवन निर्माण , आँगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण ,  उद्यान निर्माण , नाली सफाई व ढक्कन , खडन्जा निर्माण आदि कार्यों का प्रस्ताव किया जिस पर सभी सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान की। इस बैठक में कोटेदार आरिफ इबरार नेता  रहमत अली मोबीन नफीस हमीन शकीर ग्रामीण उपस्थित रहे।

बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने