🔹कोरोना त्रासदी से निपटने के उपायों पर हुआ चिंतन मंथन 

*बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट:- राम कुमार यादव*

🔹परिचर्चा में रेड क्रॉस,मालवीय मिशन,रूल ऑफ लॉ सोसाइटी व अन्य संगठनों ने किया प्रतिभाग

🔹संघ द्वारा निश्वार्थ चलाये जा रहे आइसोलेशन वार्ड को रेडक्रॉस ने सौंपा सेनिटाइजर, मास्क, ग्लब्स और साबुन


बहराइच। भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी , महामना मालवीय मिशन व अन्य कई सामाजिक संगठनों की ओर से कोरोना संक्रमण के भयावह स्थिति से निपटने के उपायों पर परिचर्चा का आयोजन किया गया।तथा रेडक्रॉस की राज्य शाखा द्वारा उपलब्ध कराए गए सर्जिकल मास्क , सेनिटाइजर , साबुन व ग्लव्स आदि का वितरण भी किया गया ।आयोजित परिचर्चा में गायत्री परिवार , किसान परिषद व रूल ऑफ लॉ सोसायटी के पदाधिकारियों ने कोविड नियमों का पालन करते हुए कोरोना त्रासदी से निपटने के उपायों पर चिंतन मंथन किया और ग्रामीणांचल इलाकों में रहने वाले लोगों को इस बीमारी से बचाव के तौर तरीको को बताने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया ।बहराइच नगर के माधवपुरी में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित परिचर्चा को संबोधित करते हुए सोसायटी के चेयरमैन व महामना मालवीय मिशन अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना त्रासदी के चलते लोगों को भयंकर समस्याओं के दौर से गुजरना पड़ रहा है इस पर प्रभावी नियंत्रण पाने के लिए सभी को सजग रहकर अनिवार्य रूप से कोविड नियमों का पालन करना होगा तथा आम जन मानस खासतौर पर ग्रामीणांचल इलाकों में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों से शारीरिक दूरी बनाकर साफ सफाई के साथ जीवनयापन करने का संदेश देना होगा ताकि इस जानलेवा महामारी पर पूर्ण और प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके ।संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि संगठन की ओर से ग्रामीणांचल इलाकों में जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है जिसमे सभी जागरूक लोगों को कोविड नियमों का पालन करते हुए बढ़ चढ़कर सहभागिता करना चाहिए। संघ व्यवस्था प्रमुख ओम प्रकाश सक्सेना व समाजसेवी प्रवीण कुमार ने बताया कि जन सहयोग से संघ सेवा प्रकल्प की ओर से सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में ही बाबा भीमराव अंबेडकर 20 बेड का सर्व सुविधा युक्त आइसोलेशन केंद्र का सफल संचालन किया जा रहा है जहां पर सेवा भावी स्वंय सेवकों द्वारा कोविड नियमों का पालन करते हुए अहर्निश सेवामहे भाव के पीड़ित लोगों को यथोचित सहयोग किया जा रहा है साथ ही जरूरतमंद लोगों को लगातार पौष्टिक निशुल्क भोजन पैकेट भी उपलब्ध कराया जा रहा है।परिचर्चा की अध्यक्षता प्राचार्य दीनदयाल पाठक ने किया।इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसायटी के वरिष्ठ सदस्य सतीश श्रीवास्तव एडवोकेट , पत्रकार शशांक सिन्हा व समाजसेवी प्रखर श्रीवास्तव तथा वरिष्ठ पदाधिकारी अर्जुन कुमार दिलीप द्वारा आइसोलेशन वार्ड का संचालन कर रहे व्यस्थापकों को 200 पैकेट साबुन , मास्क , सेनेटाइजर व ग्लव्स का आदि का वितरण भी किया गया ।आयोजित परिचर्चा में प्रमुख रूप से वरिष्ठ समाजसेवी मुकुट बिहारी तिवारी , धनंजय , अभय , प्रवक्ता सीपी शुक्ल , पंकज पाण्डेय , प्रवक्ता सचिन श्रीवास्तव , आनंद गुप्ता , श्रीकृष्ण अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे । समापन अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने जन जागरूकता अभियान में सहयोग व सहभागिता का सामुहिक संकल्प लिया ।


तहसील सदर से चंद्रशेखर अवस्थी की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने