जिले में मंगलवार को 15 दिनों के बाद शराब और बीयर की दुकानें क्या खुलीं, शौकीनों की जान में जान आ गई लगी। सुबह 10 बजते बजते दुकानों पर खरीदारों की लाइन लग गई थी। दुकानें खुलने के साथ ही संबंधित थानों की पुलिस भी पहुंच गई थी। उसकी मौजूदगी में दोपहर एक बजे तक शराब बिकी। ज्यादातर दुकानों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन होता दिखा, कुछ दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग गायब दिखी। शराब व बीयर की दुकानें पिछले 24 अप्रैल से बंद चल रहीकैंट, सिगरा, चेतगंज, कोतवाली, भेलूपुर, लंका, चौक, दशाश्वमेध, सारनाथ, पहड़िया, सारंग तालाब, नदेसर, शिवपुर, मंडुवाडीह, आदमपुर, जैतपुरा क्षेत्र में सुबह निर्धारित समय पर शराब की दुकानें खुलीं। 18 साल के युवा से लेकर 75 साल के बुजुर्ग तक खरीदारों की लाइन में खड़े मिले। पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश की सोमवार को जारी चेतावनी का असर दिखा। दुकानों के बाहर निर्धारित दूरी पर गोला बनाए गए थे। विक्रेता और सेल्समैन भी सतर्क थे। पुलिस आयुक्त ने लापरवाही मिलने पर दुकानों के लाइसेंस रद कर देने की चेतावनी दी थी।
बिना मास्क के जा पहुंचा दुकान
रथयात्रा मार्ग पर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर एक बुजुर्ग बनियान और कंधे पर गमछा टांगे पहुंच गए। मास्क भी नहीं लगाया था। पुलिस ने डांटा तो बोले, शराब लेकर चला जाऊंगा। पुलिस ने फटकार कर वापस भेज दिया। कुछ जगह दो-दो मास्क और हेलमेट लगाए लोग भी दिखे। थीं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know