औरैया // लॉकडाउन के दौरान खाने की चीजों और दवाओं की बिक्री अधिक कीमत पर होने लगी है जिसकी शिकायतों पर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाया है जिलाधिकारी ने सेक्टर व जोनल अधिकारी गठित कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं
जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान खाने की वस्तुएं तेल, चीनी, आटा, नमक आदि के अलावा दवाओं की निर्धारित कीमतों से अधिक कीमत पर बिक्री के साथ अवैध रूप से भंडारण व कालाबाजारी की शिकायतें मिल रहीं हैं शासन के निर्देश पर ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। कालाबाजारी और भंडारण रोकने के लिए सभी ब्लॉकों के खंड विकास अधिकारियों को सेक्टर अधिकारी और उप जिलाधिकारी को जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया।
वह अपने-अपने क्षेत्रों में बाजारों का निरीक्षण गोपनीय तरीके से करेंगे। यदि कोई दुकानदार निर्धारित कीमत से अधिक पर बिक्री करते पाया जाता है, तो उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराएंगे। इसके साथ ही कालाबाजारी और भंडारण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। इसके लिए तीन समितियों का गठन किया गया। सदर तहसील में गठित समिति में एसडीएम रमेश चंद्र यादव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार, बांट माप निरीक्षक अमित कुमार, अजीतमल तहसील क्षेत्र के लिए एसडीएम अजीतमल विजेता, बांट माप निरीक्षक अमित कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र नामित किए गए हैं। जबकि बिधूना तहसील की गठित समिति में एसडीएम बिधूना राशिद अली खान, खाद्य सुरक्षा अधिकारी माताशंकर बिंद, बांट माप निरीक्षक ग्या प्रसाद यादव को शामिल किया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know