पत्नी मायके जाने से नहीं रुकी तो युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी
कोंच। एक युवक द्वारा फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर लेने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि तीन दिन पहले ही मृतक के भाई की केंसर के चलते मौत हो गई थी और मायके में रह रही उसकी पत्नी देवर की गमी में शामिल होकर पति द्वारा उसे रोके जाने की तमाम तरह की मिन्नतों के बाद फिर मायके चली गई जिसके चलते वह रात में फांसी पर झूल गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोंच कोतवाली क्षेत्र के महंतनगर निवासी 33 बर्षीय थानसिंह अहिरवार पुत्र हरचरण ने शुक्रवार/शनिवार की रात खुद को घर के एक कमरे में बंद कर लिया और गमछे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सुबह नींद से जागे परिजन थानसिंह को देर तक सोता देख उसे जगाने के लिए कमरे में पहुंचे तो देखा कि वह फांसी पर झूल रहा था। उक्त नजारा देख परिजनों में चीख पुकार मच गई और घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे कोतवाल बलिराज शाही ने आवश्यक निरीक्षण कर शव को फंदे से नीचे उतरवाया और पंचायतनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।आत्महत्या का फिलहाल कोई स्पष्ट कारण तो सामने नहीं आ सका है। लेकिन पुलिस ने बताया कि मृतक के छोटे भाई संतोष की केंसर की बीमारी के चलते तीन दिन पहले ही 26 मई को मौत हो गई थी। थानसिंह की मायके में रह रही पत्नी अपने देवर की मौत पर मायके से ससुराल आई थी लेकिन पुनः वह अपने मायके चली गई जबकि उसे ससुरालीजनों ने जाने से रोका था।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know