औरैया // जनपद में रविवार को ब्लैक फंगस रोग से पहली मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन में स्वास्थ्य विभाग मरने वाले युवक का रिकार्ड खंगालने में जुट गई है वहीं, सीएमओ ने देर रात स्वास्थ्य अधिकारियों को बीमारी के प्रति अलर्ट कर दिया है बिधूना कस्बे के सब्जी मंडी मोहल्ला निवासी पंकज गुप्ता (42) को 10 दिन पहले बुखार आया था बुखार आने पर परिजन बिधूना स्वास्थ्य केंद्र ले गए थे। जहां की गई जांच में उन्हें कोरोना पाया गया। हालत बिगड़ने पर परिजन कानपुर के निजी अस्पताल में इलाज करा रहे थे इलाज के दौरान ही पंकज में ब्लैक फंगस के लक्षण मिलने लगे इस पर अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें हैलट अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया। जहां पर उनकी मौत हो गई परिजनों के अनुसार डॉक्टरों ने भी ब्लैक फंगस से मौत होने की जानकारी दी इसके बाद उनका प्रोटोकाल के तहत कानपुर में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know