जलालपुर अंबेडकर नगर । जलालपुर नगर पालिका प्रशासन के दावों की पोल खोलने के लिए तस्वीर का नजारा ही काफी है । मोहल्ला घसियारी टोला में नगर पालिका प्रशासन के द्वारा नाली निर्माण ना होने के कारण बरसात का पानी मोहल्ले निवासियों के घर में घुस जाता है । कई सालों से कागजी कार्यवाही में ही नाली निर्माण हो रहा है । यह रास्ता नगर के प्रसिद्ध मंदिर श्री शीतला मठिया मंदिर में भी जाता है जिससे पूजा करने वाले श्रद्धालुओं उस रास्ते से आने जाने वाले लोगों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । जलालपुर की साफ़ सफाई के नाम पर सरकार के खजाने से करोड़ों रूपये का वारा न्यारा करने के बावजूद जिले में आये मानसून की पहली बारिश की हल्की सी बारिश की फुहारों से जलालपुर के तमाम इलाकों के नाले इस कदर ओवर फ्लो हो गए कि नालों में भरी सारी गंदगी से सरबोर गन्दा पानी सड़कों पर तालाब की शक्ल में तब्दील नजर आया। जनता का कहना है कि जब चुनाव नजदीक आता है तभी वहां पर पार्टी के नेता गढ़ दिखाई देते हैं इसके बाद कोई नजर नहीं आता है । न नगर पालिका प्रशासन के द्वारा साफ सफाई कराया जाता है । इस प्रकरण को लेकर वहां के निवासियों में आक्रोश का माहौल व्याप्त है ।
जलालपुर नगर पालिका प्रशासन के दावों की पोल खोलने के लिए तस्वीर का नजारा ही काफी
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
2
टिप्पणियाँ
Desh ke liye kya kahe desh ka vikas is kadar mehangi se ho raha hai ki kuch samajh main nahi aa raha petrol ke daam badne se sabhi chetro main bhari mehngi
जवाब देंहटाएंधन्यवाद अपनी राय रखने के लिए । जुड़े रहिये हिन्दीसंवाद न्यूज़ पोर्टल के साथ ।
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know