कोविड पीड़ित व्यक्तियों के शिकायतों के निस्तारण के लिए पैनडेमिक पब्लिक ग्रीवेन्स कमेटी गठित
बहराइच 19 मई। अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय ने बताया कि मा. उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के क्रम में शासन द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में कोविड-19 महामारी से पीड़ित व्यक्तियों के शिकायतों के निस्तारण हेतु जनपद स्तर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बहराइच की अध्यक्षता में 03 सदस्यसीय पैनडेमिक पब्लिक ग्रीवेन्स कमेटी का गठन किया गया है।
उन्होनें यह भी बताया कि शासन द्वारा यह भी निर्देश दिये गये है कि ग्रामीण क्षेत्र के कोविड-19 महामारी से पीड़ित व्यक्ति अपनी शिकायत सम्बन्धित उप जिलाधिकारी से कर सकते है। उप जिलाधिकारी ऐसी शिकायतों को पैनडेमिक पब्लिक ग्रीवेन्स कमेटी को निस्तारण हेतु सन्दर्भित करेंगे। उन्होनें बताया कि समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि कोविड-19 महामारी से पीड़ित व्यक्तियों से प्राप्त शिकायतों को निस्तारण हेतु पैनडेमिक पब्लिक ग्रीवेन्स कमेटी को निस्तारण हेतु सन्दर्भित करना सुनिश्चित करें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know