NCR News:देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए केस में गिरावट दर्ज की गई है। 20 राज्यों सहित 187 जिलों में पिछले 2 सप्ताह से मामलों में कमी देखी जा रही है। यह कहना है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल का।अग्रवाल ने गुरुवार को बताया कि 24 राज्य ऐसे हैं जहां 15% से अधिक पॉजिटिव केस हैं। 5% से 15% के बीच केस वाले 8 राज्य हैं, वहीं 4 राज्य ऐसे हैं, जहां 5% से भी कम पॉजिटिविटी रेट है। अग्रवाल ने बताया कि नए केस में लगातार गिरावट देखी जा रही है, जो एक अच्छी खबर है।नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी के पॉल ने बताया कि संभवत: रूस की स्पुतनिक वैक्सीन अगले सप्ताह से बाजार में उपलब्ध हो जाएगी। रूस से अभी सप्लाई कम थी, अगले हफ्ते से इसमें तेजी आएगी। पॉल ने कहा, देशभर में गुरुवार सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, वैक्सीन की 17.72 करोड़ खुराक अब तक दी जा चुकी है। अमेरिका में यह संख्या लगभग 26 करोड़ है। दूसरे नंबर पर चीन है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know