लॉकडाउन के दौरान व्यापारियों के ऊपर दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग
♦ कोरोना से व्यापारियों की हुई मौत पर 2500000 रुपए देने की मांग
गिरजा शंकर गुप्ता
अंबेडकर नगर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश मंत्री संतोष अग्रवाल एवं जिला अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस द्वारा व्यापारियों के उत्पीड़न के खिलाफ पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर से मिलकर समस्याओं को अवगत कराया एवं मुख्यमंत्री जी को संबोधित एक मांग पत्र भी सौंपा और चर्चा करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि अभी जब तक लॉकडाउन का सिलसिला चल रहा है तब तक सभी व्यापारियों के लिए टाइमलाइन तय करके दुकान खोलने की अनुमति दी जाए और लाक डाउन के दौरान कुछ व्यापारियों पर जो जबरन मुकदमा दर्ज हुआ है उसको खारिज किया जाए
जिस पर पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों को आश्वासन भी दिया और लॉकडाउन खत्म होते ही व्यापारियों के साथ एक बैठक कर के समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन भी दिया साथ में फोन पर उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री, अंबेडकर नगर जिले के प्रभारी श्री पुष्पदंत जैन से जिले के कानून व्यवस्था एवं प्रशासनिक स्थित को अवगत कराया जिसमें मुख्य रुप से जिला महामंत्री कृष्ण कुमार सोनी, नगर अध्यक्ष युवा रवि अग्रहरि , जिला मंत्री युवा अभिषेक गुप्ता, जिला मंत्री अंकित अग्रहरि जिला संगठन मंत्री युवा श्री प्रकाश गुप्ता ( प्रदुम ) आदि लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know