हवा का रूख नहीं बदला है। आसमान में हल्के बादलों की आवाजाही भी हो रही है लेकिन बनारस समेत पूर्वांचल के जिलों से बूंदाबादी या बारिश की संभावना फिलहाल टल गई है। शुक्रवार दोपहर बाद धूप में आई तेजी के चलते नमी के कम होने से भी मौसम के साफ होने की संभावना को बल मिल रहा है। हिमालय क्षेत्र में सक्रिय पश्चमी विक्षोभ का असर मैदानी भाग तक पहुंचा तो अगले हफ्ते ही मौसम में बदलाव हो सकता है। मौसम विभाग ने 12 मई से बूंदाबादी की संभावना जताई है।
बादलों की आवाजाही के चलते तापमान तो नहीं बढ़ा मगर मौहाल में लगभग पूरे दिन उमस हावी रही। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह 63 प्रतिशत तो शाम को 41 प्रतिशत नमी थी। हालांकि हवा अभी पुरवा ही चल रही है। पुरवा हवा से सब्जी उत्पादकों की परेशानी बढ़ेगी है क्योंकि इस हवा के असर से सब्जियों की फलत बढ़ जाती है। जबकि कोरोना कर्फ्यू के कारण इन दिनों सब्जियों की बिक्री प्रभावित हुई है।बीएचयू के मौसम विज्ञानी प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल बनारस और आसपास का मौसम साफ रहेगा। एकाध जगह बूंदाबादी हो सकती है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know