बिना प्री प्लनिग के ज्ञानपुर से सरपतहा मुख्यालय मे जिला न्यायालय को सिफ्ट करने का नतिजा, अधिवक्ता विजय कुमार मिश्र ने बताया की कोविड काल 2020 से आज तक अधिवक्ता भाई आर्थिक रुप से टुट चुके है कही से कोई सहयता नही मिल रहा है प्रकृति का एक और कहर भीषण बारिश ने अधिवक्ताओ मडई टीन शेड गिरा दिया है बाढ ने बुरा हाल कर दिया है पुरा कैम्पस जलमग्न हो गया है ! भदोही जिले के जिला न्यायालय मे अधिवक्ता चैंबर बैठने का स्थान शौचालय पेयजल जल निकासी का आज तक कोई सुविधा मुहैया नही कराया गया ज्ञात हो जब कचहरी शिफ्ट हुई थी तो अधिवक्ता कैम्पस की मात्र चारदिवारी की गई थी अंदर गड्ढो मे तबदील था आनन फानन मे तत्कालीन डी बी ए पदाधिकारियो और जिला न्यायाधीश नहोदय के निर्णय से कचहरी हस्तांतरण से हर अधिवकता को अपनी जेब से 10 हजार से लेकर 50 हजार तक अपना निजी धन खर्च करके मिट्टी टीन शेड मडई आदि लगवाया ! प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन, जिला न्यायालय और यहा के माननीय सांसद विधायक मुक दर्शक बने हुआ है समाज के सजग प्रहरी अधिवक्ताओ की सुध लेने वाला कोई नही दिख रहा है
हिन्दी संवाद न्यूज पोर्टल के माध्यम से युवा अधिवक्ताओ ने मांग की है की जल्द से जल्द अधिवक्ताओ की समस्या का निदान किया जाय और कोविड 19 के दौरान अधिवक्ताओ को आर्थिक सहायता प्रदान किया जाय
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know