प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ऑक्सीजन की किल्लत काफी हद तक दूर हो चुकी है। लेकिन कोरोना वैक्सीन की कमी से लोग परेशान हो रहे हैं। यहां के तीन अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गया है। इससे 1250 एलपीएम ऑक्सीजन मिल रहा है। मंगलवार को ईएसआई अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गया।
वहीं, ईएसआई अस्पताल में ही लगातार दूसरे दिन लोगों को स्लाट देकर बुलाया गया लेकिन टीका नहीं लग सका। इससे आक्रोशित लोगों ने हंगामा किया। बताया जा रहा है कि टीका खत्म होने के कारण करीब 25 प्रतिशत लोगों को टीका नहीं लग सका। अस्पताल पहुंचे डीएम कौशल राज शर्मा ने भी लोगों से बातचीत की और समझाकर शांत कराया।
वैक्सीन की कमी और देरी से आने के कारण बनारस रेल इंजन कारखाना व पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल चिकित्सालय में भी कोरोना टीकाकरण का कार्य प्रभावित रहा। बनारस रेल इंजन कारखाना व पूर्वोत्तर रेलवे के अस्पताल में मंगलवार को भी सुबह 11 बजे से पहले वैक्सीन नहीं पहुंची। इससे लोगों को घंटों कतार में लगे रहना पड़ा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know