क्राइम ब्रांच और सिगरा पुलिस की शनिवार तीसरे पहर सोनिया से औरंगाबाद के बीच तीन गोदामों में हुई छापेमारी में दो हजार मिलावटी सेनेटाइजर बरामद हुआ। असली सेनेटाइजर में मिलावट करते मौके से 11 लोग पकड़े गए हैं। मौके से भारी मात्रा में रैपर, बॉटल, नॉजल्स भी बरामद हुए हैं। इस गोरखधंधा का मास्टर माइंड गाजीपुर के बिरनो का रामाश्रय चौहान भी हिरासत में लिया गया है। वह कई माह से बाहर से सेनेटाइजर मंगाकर यहां मिलावट करवाता रहा है।
पुलिस की टीमें बाजार में नकली सेनेटाइजर बिक्री की सुरागशी में लगी हैं। इस क्रम में सोनिया के गुजराती गली के समीप एक मकान में सेनेटाइजर के अवैध भंडारण और रीफिलिंग की सूचना पर क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्विनी पांडेय और सिगरा थाना प्रभारी अनूप कुमार शुक्ला ने टीम के साथ छापेमारी की। वहां रामाश्रय चौहान की मौजूदगी में कुछ लोग छोटी बोतल व गैलन में सेनेटाइजर भरते मिले। कर्मचारियों से पूछताछ के आधार पर सोनिया-औरंगाबाद मार्ग स्थित दो अन्य ठिकानों से भी सैकड़ों लीटर नकली सेनेटाइजर बरामद हुआ। मौके पर असिस्टेंट कमिश्नर ड्रग्स केजे गुप्ता, ड्रग इंस्पेक्टर सौरभ दुबे पहुंचे। जांच में सेनेटाइजर में पानी व अन्य केमिकल के मिलावट की पुष्टि हुई।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know