मिर्जापुर। लालडिग्गी स्थित नगरपालिका के प्रधान कार्यालय पर शनिवार को नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें नगरपालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि वह दैनिक आजीविका से जीवनयापन करने वालों की सूची बनाएं ताकि उनकी मदद की जा सके।
नपाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दैनिक जीवन यापन करने वालों को एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने को कहा है। सभी राशन कार्डधारकों को तीन महीने की नि:शुल्क राशन देने की घोषणा की है। पालिकाध्यक्ष ने शनिवार की सुबह प्रधान कार्यालय पर बैठक कर किए गए कार्यों की समीक्षा की एवं अभियान चलाकर 31 मई तक नगर के ऐसे सभी पात्र लाभार्थियों जो दैनिक रूप से कार्य कर अपना जीविकोपार्जन चलाते हैं, उनकी सूची बनाने को कहा। इसमें ठेला, खोमचा, पटरी दुकानदार, दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा/ई रिक्शा चालक, नाविक, कुली, पल्लेदार, नाई, धोबी, मोची हलवाई आदि शामिल है। 31 मई तक सभी की सूची बनाकर जिला प्रशासन के पास भेजा जाएगा, जो भी पात्र व्यक्ति किन्हीं कारणों से सर्वे में छूट गए हैं तो ऐसे लोग प्रधान कार्यालय आकर संबंधित दस्तावेज जमा कर दें। इससे सभी का नाम सूची में शामिल हो सके। इन सभी लाभार्थियों को प्रदेश सरकार द्वारा सीधे उनके बैंक खाते में राशि डाली जाएगी। इस मौके पर बालगोविंद अग्रवाल, अंशुमान शुक्ला, संजय पटेल आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने