*अयोध्या... विधानसभा रिपोर्टर, संतोष कुमार श्रीवास्तव*
कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों को पत्र लिखा ..
कोरोना महामारी के संक्रमण के रोकथाम के लिए जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने जिले के सभी नवनिर्वाचित प्रधानों को पत्र लिखा | पत्र में जिलाधिकारी ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए प्रधानों की भूमिका को अहम माना है | ग्राम प्रधान ही ग्राम पंचायत निगरानी के समिति के अध्यक्ष है | इस निगरानी समिति में अंतर्गत आशा बहू, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, युवा मंगल दल सदस्य, चौकीदार, कोटेदार, प्रधानाचार्य, सचिव ग्राम पंचायत, बीट, आरक्षी आदि है | ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ही निगरानी समिति कार्य करती हैं | ग्राम प्रधान ही निगरानी समिति का अध्यक्ष होता है | ग्राम पंचायत के निगरानी समिति के सदस्य ग्राम प्रधानों के नेतृत्व में अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का पालन करेंगे | उन्होंने कहा कि निगरानी समिति के सदस्य गाँव गाँव में भ्रमण करके लोगों में कोरोना संक्रमण
के लक्षणयुक्त व कोरोना संक्रमण से संक्रमित लोगों की पहचान कर उन्हें आइसोलेट्स कराये | आशा बहूओ के माध्यम से कोविड़ 19 के लक्षणयुक्त मरीजों को मेडिसिन किट उपलब्ध कराया जाए | कोरोना के लक्षणयुक्त मरीजों की टेस्टिंग का कार्य प्रतिदिन निगरानी समिति के सदस्यों को ही उठाना होगा | जिलाधिकारी ने कहा कि सभी को मास्क पहनने और एक दूसरे से उचित दूरी बनाये रखना आवश्यक है तभी हम सभी कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव किया जा सकता है | ग्राम पंचायतों में वृहद रूप में साफ सफाई और सैनिटाइजेशन का काम किया जाये | ग्राम पंचायतों में बाहर से आये हुए व्यक्तियों की सूचीबद्ध किया जाना जरूरी है |
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know