औरैया // जिले में चुनाव ड्यूटी की वजह से हुई शिक्षकों व राज्य कर्मचारियों की मौत के बाद उनको मुआवजा व परिजनों को नौकरी दिलाने के लिए शासन ने डीएम से ब्योरा तलब किया है पंचायत चुनाव के दौरान हुई दो कर्मचारियों की मौत की पुष्टि करते हुए जिला प्रशासन की ओर से निर्धारित धनराशि को उनके खातों में हस्तांतरित किया जा चुका है। पंचायत चुनाव के दौरान जिले में किस विभाग के कितने कर्मचारी की मौत हुई है उसका विभागवार ब्योरा जुटाने के डीएम ने निर्देश जारी किए हैं
शासन की ओर से जिला प्रशासन से पंचायत चुनाव में कोरोना संक्रमित शिक्षकों व राज्य कर्मचारियों की मौत का ब्योरा तलब किए जाने के बाद जिला प्रशासन ने जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। जिला प्रशासन के अनुसार अभी तक चुनाव ड्यूटी के दौरान जिले में तैनात हापुड़ निवासी एक होमगार्ड व जिले के सहार विकास खंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय माधव नगर में तैनात हेड मास्टर लक्ष्मी की मार्ग दुर्घटना में हुई मौत के बाद उनके परिजनों के खातों में निर्धारित 15-15 लाख रुपये की धनराशि भेजी जा चुकी है
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know