लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के नाम पर पुलिस ने वाहन चालकों पर बरपाया कहर
   गिरजा शंकर गुप्ता 
अंबेडकरनगर 23 म ई 2021। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लॉक डाउन के दौरान पुलिस का डंडा जगह-जगह चलता दिखा। इन सबके बीच लॉक डाउन पूरे जिले में प्रभावी ढंग से चला। शहरी क्षेत्रों में लगभग सभी दुकानें बंद रहीं। ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ दुकानें खुली रहने के साथ सामान्य आवागमन होता दिखा, जिस पर पुलिस ने सख्ती दिखाई।  प्रशासन ने इस बीच चेतावनी दी है कि जो भी नागरिक मनमाने ढंग से घर के बाहर बिना किसी कार्य के दिखेगा उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही भरोसा दिलाया कि जरूरी सामानों के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। उनकी उपलब्धता तय करायी जाएगी। परंतु अंबेडकर नगर पुलिस द्वारा बाजारों को न बंद करवाने से क्षुब्ध होकर वाहनों का चालान करना शुरू कर दिया यहां तक की मिली।

 मिली जानकारी के अनुसार एक ही वाहन का एक ही दिन में तीन-तीन चालान पुलिस विभाग द्वारा किया गया। आखिर में पुलिस प्रशासन लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं लोक डाउन के नियमों का पालन कराने में फिसड्डी साबित हो रही हैै पुलिस अपने आप में एक अहम सवाल है। सोशल मीडिया पर कई थानों की पुलिस  सोशल मीडिया पर मास्क और हेलमेट पर चालान करते हुए दिखाई जाती है परंतु इसकी वास्तविकता कुछ और ही है। हुजूर अब तो यह दिखाई पड़ता है कि जनपद की पुलिस बेकार हो चुकी है महज अपने कार्यवाही की  वाहवाही के लिए सोशल मीडिया पर बने रहने के लिए वह सोशल मीडिया के लोगों से सांठगांठ करके कार्य कर रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने