राजाराम मोहन राय की जयंती पर स्मरण
*--*******************
22मई सं 1772 में आज ही के दिन बंगाल के महान समाज-सुधारक राजाराम मोहन राय का जन्म एक रूढ़िवादी ब्राह्मण परिवार में हुआ था उनके पिता का नाम रमाकांत व माता का नाम तारिणी देवी था। राजाराम मोहन राय उससमय के तत्कालीन समाज के जनजागरण और सामाजिक सुधार आंदोलन के प्रणेता व बंगाल में नवजागरण युग के पितामह थे। बाल-विवाह, सतीप्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने में उनका विशिष्ट योगदान रहा है। सं 1815 में उन्होंने मूर्ति-पूजा, जातिगत कठोरता, निरर्थक अनुष्ठानों एवं अन्य सामाजिक बुराइयों को हटाने के लिए कलकत्ता में "आत्मीय-सभा" की स्थापना की।सं 1828 में उन्होंने ब्रह्म-सभा की स्थापना की जिसे बाद में " ब्रह्म-समाज"के नाम से जाना गया।
राष्ट्र के इस महान सामाजिक सुधारक राजाराम मोहन राय को उनके आज (22मई) जयंती पर कोटि-कोटि नमन।
**डाक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ**🙏🙏🙏
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know