उतरौला (बलरामपुर) तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के बीच मासूम बच्चों की देखरेख में जरा सी कोताही गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है।
खास तौर से इस मौसम में होने वाला वायरल डायरिया बच्चों को मुश्किल में डाल सकता है। इस लिए मासूम बच्चों के हाथ बार बार अच्छी तरह से साफ करते रहें। उन्हें मास्क लगाने की भी आदत डालें ताकि बच्चे कोरोना संक्रमण से बच सकें।
      उक्त जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला स्वास्थ अधीक्षक डा0चन्द्र प्रकाश सिंह ने देते हुए बताया कि मौसम के बदलाव के वजह से बुखार इस वक्त आम हो चुका है हर घर में बुखार से ग्रसित मरीज हैं लेकिन बुखार के साथ खांसी और जुखाम का होना मुश्किल बढ़ा सकता है ऐसे में तत्काल डाक्टर से परामर्श लें और उपचार कराने के साथ ही आराम करें ताकि जल्द से जल्द बुखार से उबरा जा सके। उन्होंने कहा कि पांच माह से ऊपर के बच्चों को इस मौसम में वायरल डायरिया होने की संभावना ज्यादा होती है इस रोग में बच्चे दूध पीते ही दस्त कर देते हैं ऐसे में बच्चों की साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें। मां बाप दांत निकलने की बात सोचकर बच्चों का उपचार नहीं कराते और स्थिति गंभीर हो जाती है।
अक्सर देखा गया है कि मां बाप स्वंय तो मास्क लगा लेते हैं लेकिन बच्चों को बिना मास्क के ही घुमाते हैं जो ठीक नहीं है। संक्रमण को देखते हुए बच्चों को घरों से बाहर न निकलने दें और अगर निकालें तो मास्क जरुर लगाएं।
असगर अली
 उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने