प्रेसनोट
**डाक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ**
*गायत्री शक्ति पीठ के भोजन वितरण की अस्पतालों में सराहना*
गायत्री शक्ति पीठ अयोध्या-निकट कनक भवन अयोध्या 27 मई 2021
दर्शन नगर मेडिकल कालेज एवं जिला चिकित्सालय अयोध्या में गत कई दिनों से भोजन वितरण का सेवा कार्य गायत्री शक्तिपीठ अयोध्या द्वारा पूर्ण मनोयोग से किया जा रहा है। इन अस्पतालों में भर्ती मरीजों की सेवा में लगे परिजन स्वच्छ व स्वादिष्ट भोजन पाकर बहुत खुश है। अनेक लोग एैसे है कि वे कहते है कि घर से जो खाना आता है। उसमें वह स्वाद नही मिलता जो आप लोगों के भोजन में मिलता है। विक्रमजोत जिला बस्ती से अयोध्या मेडिकल कालेज में भर्ती मरीज के सहयोगी श्यामसुन्दर बताते है कि घर का खाना गाय को खिला देते है। आपका भोजन ही हम करते है। बहुत अच्छा भोजन लगता है!
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know