वरिष्ठ पत्रकार और माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के वीसी रहे अच्युतानंद मिश्र के बेटे राघवेन्द्र मिश्र का कोरोना से निधन हो गया। राघवेन्द्र के निधन की खबर से वाराणसी में शोक की लहर फैल गयी। कोरोना संक्रिमत होने के बाद राघवेन्द्र मिश्र का लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। रविवार सुबह दस बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। राघवेन्द्र की पत्नी भी कोरोना संक्रमित होने के चलते आईसीयू में भर्ती हैं। उनका भी इलाज जारी है।
60 वर्षीय राघवेन्द्र पावर कारपोरेशन में अधिकारी थे और हाल ही में अवकाश लिया था। राघवेन्द्र के निधन की सूचना से लोगों को गहरा आघात लगा है। राघवेंद्र के निधन से वाराणसी समेत पूर्वांचल में शोक की लहर दौड़ गई। पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि राघवेन्द्र एक प्रतिभावान खिलाड़ी भी थे। भाजपा नेता धर्मेन्द्र सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि बनारस एवं गाजीपुर से उनका गहरा लगाव रहा। खेल प्रतियोगिता के लिए गांव आते रहे। बनारस में बसंत बहार की लस्सी पिए बगैर लखनऊ नहीं जाते। पूर्वांचल के पत्रकार जगत में गहरा शोक छा गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know