NCR News:कोरोना संक्रमण में गिरावट भले हो लेकिन जो हालात हैं, उसमें हाल-फिलहाल सीबीएसई 12वीं की परीक्षा होने की संभावना नहीं दिख रही। सरकार इस पर एक जून को फैसला लेगी। शिक्षा क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि हम अनिश्चितकाल तक हालात सामान्य होने का इंतजार नहीं कर सकते। इससे बच्चों में हताशा और तनाव बढ़ेगा। जुलाई तक संभव न हो तो परीक्षा रद्द करनी होगी।सीबीएसई के पूर्व चेयरमैन व शिक्षाविद् अशोक गांगुली के मुताबिक यदि सुरक्षित माहौल बन सके तो जुलाई के दूसरे हफ्ते तक परीक्षा हो और अगस्त में नतीजे घोषित किए जाएं। सितंबर से इंजीनियरिंग, मेडिकल व अन्य कोर्सेज का सेशन शुरू हो सकता है। पहले सीबीएसई में सतत व व्यापक मूल्यांकन होता था जो बंद हो गया।10वीं की मूल्यांकन व्यवस्था 12वीं में नहीं हो सकती। इसका अलग फॉर्मूला बनाना होगा। वहीं, देश के निजी शिक्षण संस्थानों के संगठन के पूर्व अध्यक्ष व एहल्कॉन पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. अशोक पांडेय भी कहते हैं कि मूल्यांकन के लिए तत्काल व्यापक परामर्श प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know