NCR News:दिल्ली पुलिस ने पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में आरोपी ओलंपियन सुशील कुमार को लेकर गेंद दिल्ली सरकार के पाले में भी डाल दी है। दिल्ली पुलिस ने दिल्ली सरकार को पत्र लिखकर सुशील के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। दूसरी तरफ हत्याकांड मामले में छोटी धाराएं लगाने के लिए विशेष पुलिस आयुक्त स्तर के अधिकारी ने कथित रूप से काफी दवाब डाला था। सुशील ने इस अधिकारी से दवाब डलवाया था। ये बात भी सामने आई है कि सुशील एक दिन के लिए हरिद्वार गया था। बात नहीं बनने पर वह वापस गया था।दिल्ली पुलिस के एक संयुक्त पुलिस आयुक्त स्तर के अधिकारी ने बताया कि सुशील कुमार रेलवे में तैनात है। वह डेपुटेशन पर छत्रसाल स्टेडियम के ओएसडी के पद पर तैनात है। उत्तर-पश्चिमी जिला पुलिस ने दिल्ली सरकार की शिक्षा एवं खेल विभाग की उपनिदेशक छत्रसाल स्टेडियम की प्रशासक आशा अग्रवाल को एक दिन पहले पत्र लिखा है और सुशील के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। दिल्ली पुलिस ने उपनिदेशक को पत्र लिखकर बताया है कि सुशील कुमार हत्या के केस में वांछित है और उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। अब देखना ये है कि दिल्ली सरकार ओलंपियन सुशील कुमार के खिलाफ कब तक कार्रवाई करती है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने