वाराणसी: जिला प्रशासन ने घर पर ही रोगियों को इलाज, जांच और दवा उपलब्ध कराने के लिए काशी कवच नाम की सुविधा शुरू की है. ये सुविधा कोविड और नॉन कोविड दोनों तरह के मरीजों को दी जाएगी. जिला प्रशासन और आईएमए के संयुक्त प्रयास से इस काशी कवच सुविधा को शुरू किया गया है.
जोमैटो जैसी ई-मार्केटिंग वाली कुछ कंपनियों को इससे जोड़ा गया है. अगर किसी मरीज को पैथोलॉजी जांच की जरूरत होगी तो जांच के लिए सैंपल घर से लेने और जांच रिपोर्ट डॉक्टर और मरीज को उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा दवा भी घर तक पहुंचाने की व्यवस्था होगी. ई-मार्केटिंग से जुड़ी कंपनियों के व्यक्ति दवा घर तक पहुंचाएंगे.
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know