*चुनावी रंजिश में मारपीट, दोनों पक्षों के नौ लोगों पर हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज।*
*अमानीगंज।*
**डाक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ*
खंडासा थाना क्षेत्र के पूराबली मजरे जिगनाही गाँव में चुनावी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में दोनो पक्षो के नौ नामजद आरोपियों पर हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। थानाध्यक्ष खंडासा नीरज कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है।
जिगनाहीं निवासी सोमनाथ सिंह ने खंडासा पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि वह 13 मई को शाम 6:00 बजे पूराबली गांव में एक निमंत्रण में गए हुए थे निमंत्रण से वापस लौटते समय रास्ते में विपक्षी विजय बहादुर, मोहित सिंह,सचिन सिंह,संदीप कुमार ने उन्हें गाली देते हुए ईट व लात घूसों से मारा जिससे वह बेहोश हो गए।वही दूसरे पक्ष के विजय बहादुर सिंह ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि उनके गांव के संदीप विश्वकर्मा को अमरेंद्र सिंह,रितिक सिंह,प्रमोद, सोमनाथ निवासी जिगनाही व अमित सिंह निवासी मोहली एक राय होकर मार रहे थे गुहार सुनकर जब वह पहुंचे तो उपरोक्त विपक्षी ने उन्हें गाली देते हुए ईंट से मारा जिसमे उन्हें गंभीर चोटें आई और वह बेहोश हो गए। उपरोक्त मारपीट की घटना को ग्राम प्रधान चुनाव कि रंजिश से देखा जा रहा है एक पक्ष के पूर्व प्रधान अमरेंद्र सिंह ने जसमता को अपना प्रत्याशी बनाया था जिन्हें चुनाव में विजय प्राप्त हुई है तथा दूसरे पक्ष से विजय बहादुर ने जगजीवन को अपना प्रत्याशी बनाया था जो चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे हैं चुनावी रंजिश के कारण दोनों गुटों में मतगणना के बाद से ही तनातनी चल रही थी। थानाध्यक्ष खंडासा नीरज कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मारपीट,हत्या के प्रयास,बलवा की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know