पद्मविभूषण पंडित छन्नू लाल मिश्र की पत्नी के बाद बड़ी बेटी संगीता मिश्रा (48) का भी निधन हो गया। मैदागिन स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
उनका अंतिम संस्कार हरिश्चंद्र घाट पर हुआ। पं. छन्नूलाल मिश्र की छोटी बेटी नम्रता मिश्र ने बताया कि बड़ी बहन को केवल उल्टी व खांसी की शिकायत थी। हालत गंभीर होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से बड़ी बहन की मौत हुई है। वह इसकी शिकायत दर्ज कराएंगी। बेटी के निधन कशके बाद से पंडित मिश्र की हालत भी खराब हो गई है। कुछ दिन की पत्नी मनोरमा मिश्रा का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया था।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know